ZoyaPatel
Ahmedabad

टूटता तारा




 

मैं तो हु टूटता तारा

ख्वाइशें पूरी करने आऊंगा।

ना मांगना फिरसे मिलने की ख्वाइश

शायद ये ख्वाइश पूरी न कर पाऊंगा।


कोई मांगता ख्वाइश

मेरा टूटा दिल फिरसे जुड़ जाए।

अब उसे क्या बताऊँ ये खुद 

टूटा तारा तेरी ख्वाइश कैसी पूरी कर पाए।


टूटते देख मुझको

किसिने आँसू ना बहाया।

खुद तो देखा टूटते मुझको

दूसरोंको भी दिखाया ।


टूटने के बाद नही था मैं चमक रहा

मैंतो पूरा जल रहा था।

ना था मैं आया किसीकी ख्वाइश पूरी करने

मैंतो खुदकी ख्वाइश पूरी कर रहा था।


अगर पूरी करपाता मैं ख्वाइशें सबकी

तो पूरी करदेता ख्वाइशें ये ।

पर में खुदकी ख्वाइश ना पूरी कर पाया

इसलिए टूटता तारा मुझे कहते है।

Mumbai
Kolkata
Bangalore
Previous Post Next Post